उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली: सिपाही खुदकुशी मामले की होगी मजिस्ट्रेटियल जांच

चन्दौली जिले के मुगलसराय कोतवाली में आरक्षी आशुतोष की खुदकुशी मामले में अभी तक गुत्थी नहीं सुलझ पाई है. परिजनों ने आत्महत्या की बात से इनकार करते हुए जांच की मांग की है. वहीं पुलिस के मुताबिक मोबाइल को जब्त कर कॉल डिटेल निकाली जा रही है.

etv bharat
फाइल फोटो

By

Published : Feb 20, 2020, 3:13 PM IST

चन्दौली: जिले के मुगलसराय कोतवाली में एक आरक्षी आशुतोष की खुदकुशी का मामला अभी तक नहीं सुलझ पाया है. मृतक आरक्षी के परिजनों ने आत्महत्या की बात से इनकार करते हुए पूरी घटना को संदिग्ध बताया. परिजनों के मुताबिक दो दिन पूर्व आरक्षी आशुतोष ने अपने घरवालों से फोन पर बातचीत की थी और किसी सिपाही से विवाद की बात भी कही थी. फिलहाल, जिला प्रशासन ने इस पूरे मामले में मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश दे दिए हैं.

आरक्षी खुदकुशी मामले में जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेटियल जांच के दिए आदेश.
उधर, पुलिस महकमे में इस बात की चर्चा है कि, आरक्षी आशुतोष ने नशे की हालत में फोन पर किसी लड़की से देर तक बातचीत की थी. जिसके बाद उसने गुस्से में अपना मोबाइल जमीन पर पटककर तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि, फोन पर बातचीत के बाद वह काफी देर तक परेशान था और फिर अपने बिस्तर पर सोने के लिए चला गया.

दूसरे दिन सुबह करीब 5 बजे एक अन्य पुलिसकर्मी बैरक पहुंचा और अपनी रायफल को तकिए के नीचे रखकर टॉयलेट में चला गया. इस दौरान सिपाही आशुतोष अचानक उठा और रायफल लेकर बैरक के पीछे खुले स्थान पर चला गया. जहां उसने उसी रायफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.

पुलिस उसके मोबाइल को जब्त कर डेटा रिकवर करने में जुटी है. उसके नंबर का सीडीआर भी निकाली जा रही है. जो घटना के पीछे की असली वजह का खुलासा करने में मदद करेगी.

- प्रेमचन्द, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details