उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी चर्चा के दौरान दो पक्ष भिड़े, कई घायल

चंदौली के सरेहुआ खुर्द गांव में चुनावी सरगर्मी के बीच चर्चा के दौरान कहासुनी सुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. मौके पर पहुंची ने पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.

चुनावी चर्चा के दौरान दो पक्ष भिड़े
चुनावी चर्चा के दौरान दो पक्ष भिड़े

By

Published : Mar 31, 2021, 3:07 PM IST

चंदौली: होली की खुमारी भले ही उतर गई हो, लेकिन पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही है. इसी क्रम में सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के सरेहुआं गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.

सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के सरेहुआ खुर्द गांव में चुनावी सरगर्मी के बीच चर्चा के दौरान कहासुनी सुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों से लोग एकत्र हो गए और मारपीट शुरु हो गई. इस विवाद में कई लोग घायल हो गए. सकलडीहा कोतवाल अवनीश कुमार राय ने बताया कि चुनावी चर्चा के बीच दो पक्षों में झड़प हो गई थी, जिसमे कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं. किसी पक्ष की तरफ तहरीर नहीं मिली है. दोनों पक्ष आपसी रजामंदी से समझौता कर लिए हैं.

होली को खूब हुआ था हुड़दंग

होली के दिन भी काफी हुड़दंग देखने को मिला था. होली कि खुमारी के बीच छह से ज्यादा मारपीट के मामले सामने आए थे. दिन भर पुलिस क्राइम कंट्रोल को लेकर हांफती नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details