चंदौली: जनपद में 20 लाख रुपये की फिरौती के लिए नाबालिग का अपहरण (Minor kidnapped for ransom) मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. इस मामले में शामिल चार अभियुक्तों को मुगलसराय कोतवाली के साहूपुरी बगीचे के पास से गिरफ्तार करने के साथ ही अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर लिया है. बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त लाल रंग की वैगनार कार भी मिली.
एएसपी नक्सल सुखराम भारती ने बताया कि अलीनगर थाना क्षेत्र (Alinagar police station area) के गोधना गांव निवासी बसंतलाल विश्वकर्मा के नाबालिग पुत्र विशाल विश्वकर्मा के अपहरण और बीस लाख रुपये फिरौती की मांग की सूचना पुलिस को मिली. इस पर अलीनगर थाना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अपहर्ताओं का सुराग लगाने में जुट गई. इसमें पुलिस के साथ ही सर्विलांस टीम को भी लगाया गया. पुलिस ने सर्विलांस और अन्य स्रोतों से मिले सुराग के आधार पर बदमाशों को घेरेबंदी कर साहूपुरी बगीचे के पास से गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अपहृत बालक विशाल विश्वकर्मा को उनके कब्जे से मुक्त कराया.