उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरौती के लिए किया गया था नाबालिग का अपहरण, पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया खुलासा - Kidnapping of minor revealed in Godhana village

चंदौली में 20 लाख रुपये की फिरौती के लिए नाबालिग का अपहरण मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से लाल रंग की वैगनार कार को भी बरामद किया है.

etv bharat
नाबालिग का अपहरण

By

Published : Nov 13, 2022, 7:02 PM IST

चंदौली: जनपद में 20 लाख रुपये की फिरौती के लिए नाबालिग का अपहरण (Minor kidnapped for ransom) मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. इस मामले में शामिल चार अभियुक्तों को मुगलसराय कोतवाली के साहूपुरी बगीचे के पास से गिरफ्तार करने के साथ ही अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर लिया है. बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त लाल रंग की वैगनार कार भी मिली.

जानकारी देते हुए एएसपी सुखराम भारती

एएसपी नक्सल सुखराम भारती ने बताया कि अलीनगर थाना क्षेत्र (Alinagar police station area) के गोधना गांव निवासी बसंतलाल विश्वकर्मा के नाबालिग पुत्र विशाल विश्वकर्मा के अपहरण और बीस लाख रुपये फिरौती की मांग की सूचना पुलिस को मिली. इस पर अलीनगर थाना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अपहर्ताओं का सुराग लगाने में जुट गई. इसमें पुलिस के साथ ही सर्विलांस टीम को भी लगाया गया. पुलिस ने सर्विलांस और अन्य स्रोतों से मिले सुराग के आधार पर बदमाशों को घेरेबंदी कर साहूपुरी बगीचे के पास से गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अपहृत बालक विशाल विश्वकर्मा को उनके कब्जे से मुक्त कराया.

इस अपहरण कांड में पुलिस ने बबुरी थाना के बौरी गांव निवासी मनीष कुमार, मिर्जापुर जिले के अदलहाट के इंद्रजीत पासवान, शुभम मौर्या और रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है. उनके पास घटना में प्रयुक्त लाल रंग की बैगनार बरामद हुई है. साथ ही एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें-आगरा में लगाई गई बीटूबी ज्वैलरी प्रदर्शनी, CM Yogi के एक बिलियन कारोबार के देगी बढ़ावा


ABOUT THE AUTHOR

...view details