चंदौली: जिले में सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. यह फैसला देश और किसानों के हित में है. वह जिले में मंगलवार को आयोजित एक सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे थे.
सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा, कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य
चंदौली जिले में सपा नेता ने धर्मेंद्र यादव ने कहा कि कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि, जो काम सरकार को करना चाहिए. उसे सुप्रीम कोर्ट को करना पड़ा.
सपा ने शुरुआत से ही कानून का विरोध किया
धर्मेंद्र यादव ने कहा कि कृषि कानूनों का सपा ने शुरूआत से ही विरोध किया. यही देश के हर किसान की आवाज है. लेकिन सरकार की जिद ने किसानों को धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर कर दिया.
मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच ने इस मामले की सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी का गठन कर दिया है, जो कि सरकार और किसानों के बीच कृषि कानूनों पर जारी विवाद को समझेगी और सर्वोच्च अदालत को रिपोर्ट सौंपेगी.