उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धानापुर विकास मंच ने चकबंदी प्रक्रिया में लगाया अनियमितता का आरोप - धानापुर विकास मंच

चंदौली जिले में धानापुर विकास मंच ने चकबंदी प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि वह इसे लेकर एक अप्रैल को धरना प्रदर्शन आयोजित करेगा.

Dhanapur Vikas Manch
धानापुर विकास मंच.

By

Published : Mar 24, 2021, 9:30 PM IST

चंदौली:धानापुर विकास मंच की बैठक मंगलवार को हुई. इस बैठक में चकबन्दी प्रक्रिया के दौरान भू-माफियाओं की तरफ से की गई हेराफेरी पर चिंता व्यक्त की गई. इसको लेकर विकास मंच 1 अप्रैल 2021 को धरना प्रदर्शन आयोजित करेगा. बता दें कि भू-माफियाओं ने हेराफेरी कर गरीब लोगों की जमीनों पर कब्जा कर लिया है. इसके अलावा उन्होंने तालाब, पोखर आदि की जमीनों को भी हड़प लिया है.

मंच ने सभी से कमियां बताने का किया आह्वान
धानापुर विकास मंच ने लोगों से आह्वान किया है कि सभी लोग अपने जमीन की वास्तविक स्थिति जांच कर लें और किसी भी गड़बड़ी की दशा में अवगत कराएं. ताकि समाधान किया जा सके.

धरना के दौरान एसओसी रहेंगे मौजूद
मंच के अध्यक्ष कमलाकांत मिश्रा ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए एसओसी को धानापुर में धरने के समय उपस्थित रहने के लिए उचित फोरम पर उचित माध्यम से सूचना भेजकर आवश्यकतानुसार कार्रवाई करेगा. अनधिकृत रूप से दलालों या माफियाओं के द्वारा किसी को भी पैसा लेकर कब्जा देने का प्रयास किया गया हो तो प्राथमिकी पंजीकृत कर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details