उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पंचायत चुनाव 2021: चंदौली जिले के डेमोग्राफिक आंकड़ों पर एक नजर... - पंचायत चुनाव 2021

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शंखनाद हो चुका है. मतदाताओं को लुभाने की सभी कोशिशे भी शुरू हो चुकी हैं. वहीं मतदाता भी इस बार पांच का हिसाब लेने को तैयार है. चंदौली जिले के डेमोग्राफिक आंकड़ों पर एक नजर...

जिला पंचायत के चुनाव के डेमोक्रेटिक आंकड़े
जिला पंचायत के चुनाव के डेमोक्रेटिक आंकड़े

By

Published : Feb 8, 2021, 6:25 AM IST

चंदौली: धान के कटोरे के रूप में विख्यात चंदौली में जारी ठंड के बीच गांव की राजनीति गरमाने लगी है. पंचायत चुनाव की तारीखें अभी भले ही तय न हुई हों. लेकिन चाय की दुकानों और चौराहों की अड़ी से माहौल तैयार होने लगा है. वहीं जिला पंचायत की बात करें तो अध्यक्ष पद की कुर्सी पर उसी का कब्जा होता है, जिसकी सरकार होती है. लेकिन इस बार सत्ता के साथ ही धनबल और बाहुबल में सीधी टक्कर होने से यह लड़ाई और भी रोचक की होने संभावना है.

जानकारी देते उप निर्वाचन अधिकारी
जिले में 880 क्षेत्र पंचायत
जिले की सभी पंचायतों की डेमोग्राफिक रिपोर्ट की बात करें तो जिले में 35 जिला पंचायत की सीटें है. जबकि 9 ब्लॉक की कुल मिलाकर क्षेत्र पंचायत की संख्या 880 है. जिसमें नौगढ़ में 40, सकलडीहा में 130, सदर ब्लॉक की 98, बरहनी में 91 नियामताबाद में 142, चकिया में 88, चहनियां में 105, धानापुर में 111, शहाबगंज में 75 सीटे है.
जिले में 734 ग्राम पंचायत हैं
वहीं जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या 734 है, जिसमें शहाबगंज में 72,धानापुर में 84, चहनियां में 91, चकिया में 89, नियामताबाद में 88, बरहनी में 75, चन्दौली 88, सकलडीहा में 104, नौगढ़ में 43 ग्राम पंचायतें हैं.
जिले में ग्राम पंचायत सीटों की संख्या
जिले के सभी 9 ब्लॉकों में कुल 9126 ग्राम पंचायत सदस्य हैं, जिसमें नौगढ़ 505, शहाबगंज 866, नियामताबाद 1162, सकलडीहा 1328, चकिया 1053, चन्दौली 1082, बरहनी 947,धानापुर 1060, चहनियां 1123 हैं.
जिला पंचायत की सीटों की संख्या और आरक्षण की स्थिति
जिला पंचायत चंदौली की 9 ब्लॉकों में कुल 35 जिला पंचायत की सीटें है, जिसमें धानापुर में 4 सेक्टर हैं, जिनमें एक महिला समेत तीन सीटें आरक्षित हैं. चहनियां ब्लॉक में 4 सेक्टर हैं, जिसमें एक महिला समेत तीन सीटें आरक्षित हैं. सकलडीहा ब्लॉक में 5 सेक्टर है, जिसमें दो महिला समेत चार सीटें आरक्षित हैं. नियामताबाद में छह सेक्टर हैं, जिसमें दो महिला समेत चार सीटें आरक्षित हैं. चन्दौली सदर में चार सेक्टर हैं, जिसमें तीन सीटें आरक्षित हैं. चकिया ब्लॉक में तीन सेक्टर हैं, जिसमें से सिर्फ एक सीट महिला आरक्षित है, जबकि अन्य दोनों सीटें अनारक्षित हैं. नौगढ़ ब्लॉक में दो सेक्टर हैं, जिसमें से एक सीट महिला अनुसूचित आरक्षित है. शहाबगंज ब्लॉक में तीन सेक्टर हैं, जिसमें दो सीटें महिला आरक्षित हैं. बरहनी ब्लॉक में चार सेक्टर हैं, जिसमें एक महिला समेत तीन सीटें आरक्षित हैं.
एक लाख करेंगे पहली बार मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अबकी बार एक लाख मतदाता पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव में अहम कड़ी साबित होंगे. 18 साल की आयु पूरी करने वाले नए मतदाताओं का नाम भी सूची में जोड़ा गया है. मतदाता जोड़ो अभियान के दौरान जिले में 3.30 लाख मतदाता जुड़े, जबकि लगभग एक लाख शिफ्टेड और मृतकों का नाम सूची से काट दिया गया. दावा और आपत्तियों का निस्तारण कर मतदाताओं की डाटा फीडिंग चल रही है. इस बार पंचायत चुनाव में 15 लाख से अधिक मतदाता गांव की सरकार चुनेंगे.
ये हैं जिले के जातिगत आंकड़े
चंदौली पंचायत चुनावों में कुल 15 लाख से अधिक मतदाता है, जिसमें सबसे ज्यादा चमार - 2.25 लाख हैं. इसके अलावा यादव मतदाता दूसरे सबसे सशक्त 1.65 लाख है. इसके अलावा मुस्लिम और बनिया दोनों वर्ग के करीब 1 लाख से ज्यादा मतदाता हैं. वहीं क्षत्रिय 1.3 और ब्राह्मण 1.1 लाख मतदाता हैं, जबकि अन्य निर्णायक भूमिका में शामिल कुशवाहा - 75 हजार, सोनकर - 70 हजार, बिंद - 80 हजार, चौहान - 60, राजभर 30 हजार, बियार - 25 हजार, कायस्थ -25 हजार, निषाद 25 हजार हैं, जबकि 3.5 लाख अन्य मतदाता शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details