चंदौलीःमहाराजा सुहेलदेव की 112वीं जयंती पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा की सुहेलदेव जीवनपर्यंत समाज को न्याय दिलाने के लिए अन्याय के खिलाफ लड़ते रहे. धर्म, समाज सभ्यता एवं संस्कृति की रक्षा को अपना कर्तव्य माना. उन्होंने भारतीय अस्मिता से कभी समझौता नहीं किया, लेकिन आज भाजपा की सरकार उनका नाम लेकर केवल वोट बैंक की राजनीति कर रही है.
सरकार विमुक्ति जनजाति आरक्षण लागू करे
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के बजाय प्रतीकों के सहारे वोट बैंक की राजनीति कर रही है. कहा कि बहराइच के चित्तौड़ा में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में प्रधानमंत्री मोदी ने वर्च्युअल तरीके से महाराजा सुहेलदेव स्मारक का शिलान्यास किया है. इस पर तंज कसते हुए कहा कि यदि सरकार राजभर समाज की इतनी हितैसी है तो पिछली सरकारों में राजभर समाज को मिल रही विमुक्ति जनजाति का आरक्षण लागू क्यों नहीं करती. ताकि समाज के उत्थान में सहयोग मिल सके.