उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीनदयाल उपाध्याय 'अंत्योदय और एकात्म मानववाद' के प्रेरणा स्रोत : वेंकैया नायडू - चंदौली की खबरें

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शनिवार साढ़े 10 बजे चंदौली के पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पहुंचे. उन्होंने पंडित जी के बारे विजिटर बुक पर रिमार्क में लिखा कि दीनदयाल जी ने व्यक्तिगत सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों को हमेशा बनाये रखा.

etv bharat
वेंकैया नायडू

By

Published : Apr 16, 2022, 6:55 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 8:07 PM IST

चंदौली:वाराणसी दौरे के आखिरी दिन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शनिवार साढ़े 10 बजे चंदौली के पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी पत्नि के साथ भ्रमण किया और दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति की चरण वंदना करते हुए पुष्प अर्पित किया. इस दौरान उन्होंने पंडित जी के बारे विजिटर बुक पर रिमार्क में लिखा कि दीनदयाल जी ने व्यक्तिगत सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों को हमेशा बनाये रखा. उनके अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी रिमार्क लिखा.

विजीटर बुक

विजिटर बुक में उपराष्ट्रपति के रिमार्क :उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) ने लिखा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल का भ्रमण किया. पंडित जी भारत के अग्रणी सांस्कृतिक और राजनीतिक विचारकों में से एक है. दीनदयाल उपाध्याय गहन दार्शनिक और उत्कृष्ट संगठनकर्ता थे. वह एक ऐसे नेता थे जिन्होंने व्यक्तिगत सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों को बनाए रखा. उनका जीवन 'अंत्योदय' का दर्शन और एकात्म मानववाद राष्ट्र के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा का स्रोत रहा है. दलितों का उत्थान और समाज के वंचित वर्गों को खुश रखना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि होगी. आइए हम भारत को एक खुशहाल और समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए सभी इस दिशा में काम करते रहे.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पुष्प अर्पित करते हुए

इसके अलावा उपराष्ट्रपति के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने भी पंडित दीनदयाल स्थल का अवलोकन किया. अपने विचार रखते हुए उन्होंने विजिटर बुक में इसे प्रेरणा तीर्थ बताया. उन्होंने लिखा, 'दीनदयाल जी हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत है, यह स्थल पवित्र है. गरीबों, दलितों के लिए और पिछड़ों के लिए काम करना चाहिए. यह प्रेरणा तीर्थ है'.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू व उनकी पत्नी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व डीप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

यह भी पढ़ें:गोरखपुर में सीएम योगी ने किया गोडधोइया नाले का निरीक्षण, 950 करोड़ के प्रोजेक्ट पर होगा काम

इस दौरान यूपी सरकार का प्रतिनिधित्व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया. वाराणसी दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक उप राष्ट्रपति के साथ-साथ रहे. उन्होंने बताया कि काशी दौरे के दौरान उप राष्ट्रपति काफी आह्लादित दिखे. इन्होंने भी विजिटर बुक में लिखते हुए कहा कि पवित्र स्थल पर आकर मन प्रसन्न हो गया. 'दीन दयाल उपाध्याय जी के पवित्र स्मृति स्थल पर आकर मन प्रसन्न हो गया. समाज के अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने की प्रेरणा इससे बेहतर कहीं नहीं मिल सकती'.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 16, 2022, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details