चंदौलीःदेश आजादी के 75वें साल में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं. जिसमें रेलवे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. पं. दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के डीआरएम ने शुक्रवार को कई मंडलों से चलकर आयी 40 लोगों की बाइकर्स टीम को आरपीएफ कमांडेंट और रेलवे मंडल के अधिकारियों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया.
बता दें कि इस दल में दो महिला आरपीएफ की जवान भी शामिल हैं. जो चक्रधरपुर मंडल में कार्यरत है. इस टीम में अलग अलग मंडलों से आरपीएफ के जवान शामिल किए गए हैं. जो कोलकाता, समस्तीपुर और चंपारण होते पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल पहुंचे थे. यहां इनका भव्य स्वागत के बाद दिल्ली के लिए रवाना किया गया.