चंदौलीः देश की सबसे अनुशासित पार्टी होने का दावा करने वाली बीजेपी की पोल उस वक्त खुल गई, जब जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल और किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष के बीच सार्वजनिक बहस शुरू हो गई. बहस के दौरान दोनों एक-दूसरे पर टिका टिप्पणी करने लगे. हालांकि बाद में बीजेपी के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. सोमवार को हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोमवार को गंगा यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर योगी सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री और चंदौली के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल स्थानीय दौरे पर थे. इससे पहले प्रभारी मंत्री बीजेपी कार्यकर्ताओं संग नवीन मंडी स्थल स्थित धान क्रय केंद्र पर औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. यहां प्रभारी मंत्री के सामने ही खुद को किसानों का हितैषी बताते हुए धान क्रय केंद्र पर खरीदारी न करने का आरोप लगाते हुए किसान मोर्चा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह पप्पू, डिप्टी आरएमओ को डांटने लगे.