उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौलीः योगी सरकार के मंत्री और संगठन के नेता के बीच जमकर हुई बहस - वायरल वीडियो

यूपी के चंदौली में ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल और किसान मोर्चा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के बीच बहस हो गई. साथ ही इस बहस का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. सोमवार को राज्य मंत्री गंगा यात्रा कार्यक्रम के बाद नवीन मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

etv bharat
मंत्री और संगठन के नेता के बीच हुई बहसबाजी.

By

Published : Jan 29, 2020, 4:07 AM IST

चंदौलीः देश की सबसे अनुशासित पार्टी होने का दावा करने वाली बीजेपी की पोल उस वक्त खुल गई, जब जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल और किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष के बीच सार्वजनिक बहस शुरू हो गई. बहस के दौरान दोनों एक-दूसरे पर टिका टिप्पणी करने लगे. हालांकि बाद में बीजेपी के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. सोमवार को हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मंत्री और संगठन के नेता के बीच हुई बहसबाजी.

सोमवार को गंगा यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर योगी सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री और चंदौली के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल स्थानीय दौरे पर थे. इससे पहले प्रभारी मंत्री बीजेपी कार्यकर्ताओं संग नवीन मंडी स्थल स्थित धान क्रय केंद्र पर औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. यहां प्रभारी मंत्री के सामने ही खुद को किसानों का हितैषी बताते हुए धान क्रय केंद्र पर खरीदारी न करने का आरोप लगाते हुए किसान मोर्चा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह पप्पू, डिप्टी आरएमओ को डांटने लगे.

इसे भी पढ़ें- चंदौली: भिखारी को कोतवाल ने मारी लात, वीडियो वायरल

इसपर प्रभारी मंत्री बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि जब आपको ही बोलना था तो मुझे क्यों बुलाया. मंत्री रमाशंकर पटेल ने कहा कि मैं भी किसान हूं, मुझे मत समझाओं. प्रभारी मंत्री की यह टिप्पणी किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष को नागवार लगी और नाराज हो गए. उन्होंने सबके सामने ही कहा मैं बोलूंगा तो मंत्री जी को मिर्ची लग जाएगी. हम भी पार्टी कार्यकर्ता है. इस दौरान मौके पर डीएम नवनीत सिंह चहल और एसपी हेमन्त कुटियाल समेत जिले के कई आलाधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details