चंदौली: जिले की सदर ब्लॉक के हथियानी ग्राम पंचायत से प्रधान पद के उम्मीदवार राजेंद्र चौहान की मंगलवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. राजेंद्र चौहान पिछले तीन दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, जिनको उपचार के लिए चंदौली स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी मौत से ग्राम पंचायत में होने वाले ग्राम प्रधान के चुनाव का समीकरण अचानक से बदल गया है. हालांकि प्रशासनिक अमले ने प्रत्याशी के मौत की इंकार किया है.
तीन उम्मीदवार थे मैदान
बता दें कि अबकी बार हथियानी ग्राम पंचायत से प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था. इसमें निवर्तमान प्रधान संजीव यादव, राजेश यादव व राजेंद्र चौहान शामिल हैं. चुनावी भागदौड़ में राजेंद्र चौहान की पिछले तीन दिनों से तबियत खराब थी. उन्हें अस्वस्थ देख परिजनों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका उपचार चल रहा था. मंगलवार को अचानक उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई और जब तक परिजन कुछ समझ पाते उनकी अस्पताल में ही मौत हो गई. उनके मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.