चंदौलीःपरिजनों का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नगर निकाय दफ्तरों के चक्कर काटने वाले जिले के लोगों को खासी राहत मिली है. दरअसल, एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत डेथ नोटिफिकेशन सर्विस ऐप (DNS app) चंदौली में शुरू किया गया है. इस ऐप पर मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन किए जा सकेंगे.
सूचना विभाग की ई-गवर्नेंस सोसाइटी ने यह एप्लिकेशन तैयार की है. अब मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए इस ऐप पर ही आवेदन करना होगा. डीएम की पहल पर यह ऐप विकसित हुआ है. यह इस तरह का देश का सबसे पहला ऐप है. इसे ट्रायल के तौर पर चंदौली में लांच किया गया है.
तहसील एवं ब्लॉक स्तर के कर्मचारियों को इस ऐप की ट्रेनिंग भी दिला दी गई है. दो नवंबर से ब्लॉक चंदौली व नगर पंचायत चंदौली में इसे शुरू भी कर दिया गया है. कहा गया है कि इसमें जरूरत के हिसाब से संशोधन भी किए जाएंगे. Death Notification Service ऐप को गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप पर आने वाले आवेदनों को अफसरों को निर्धारित अवधि के अंदर निस्तारित करना होगा. इसकी मॉनीटरिंग डीएम और उपजिलाधिकारी करेंगे. ऐसे में लापरवाह और भ्रष्ट अधिकारिय़ों पर भी नकेल कस सकेगी.