चंदौली:जिले के मलोखर गांव निवासी युवक का शव मंगलवार की सुबह घर के पास एक बगीचे में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की है.
संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी - चंदौली में मिला युवक का शव
चंदौली जिले में संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव.
जानकारी के अनुसार मृतक 25 वर्षीय राजू विश्वकर्मा मलू रूप से वाराणसी जिले के बाबतपुर क्षेत्र का रहने वाला था. वह यहां अपनी मां, नानी और मामा से साथ रहकर पढ़ाई करता था. परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात को वह घर नहीं आया था. काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. मंगलवार की सुबह पास के बगीचे में उसका शव मिला.