उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - चंदौली हत्या केस

भभुआ(बिहार) निवासी अभिषेक त्रिवेदी का खून से लथपथ शव चंदौली में एक कार से बरामद हुआ है. युवक मौजूदा वक्त में वाराणसी के लंका स्थित एक घर में किराये पर रहता था. शव के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है. लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं.

चंदौली में बिहार के युवक का शव बरामद.
चंदौली में बिहार के युवक का शव बरामद.

By

Published : Apr 24, 2021, 4:34 AM IST

चंदौली: जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक कार में युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. शव के पास से एक तमंचा बरामद हुआ है. एसपी अमित कुमार ने स्वयं घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है.

इसे भी पढ़ें-निर्माणाधीन मकान से मिला महिला का शव, अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त

भभुआ(बिहार) का रहने वाला था युवक

अलीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त भभुआ(बिहार) निवासी अभिषेक त्रिवेदी के रूप में हुई है. युवक मौजूदा वक्त में वाराणसी के लंका स्थित एक घर में किराये पर रहता था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. स्थानीय लोगों की माने तो युवक की हत्या कर बदमाश उसका शव कार में छोड़ कर फरार हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details