चंदौली: जनपद में रविवार को मुगलसराय कोतवाली के जलीलपुर पुलिस चौकी में एक अधेड़ (45 वर्ष) का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने व्यक्ति की हत्या की आशंका जताई है. मृतक जिले के अयूब बहादुरपुर का रहने वाला था.
जलीलपुर पुलिस चौकी के सामने टायर रिपेयरिंग की दुकान है. वहां एक मैकेनिक (45 वर्ष) का शव खून से लथपथ पड़ा मिला. आस-पास के लोग मृतक के सिर पर प्रहार कर हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं, पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.