चंदौली:जनपद में बुधवार सुबह अलिनगर थाना क्षेत्र में अधेड़ का शव मिलने से इलाके में हड़कंप का माहौल है. मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक मृतक के सिर पर छेद का निशान है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि गोली मारकर अधेड़ की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
मृतक के परिजनों के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र के काशीपुरा गांव निवासी 55 वर्षीय गुड्डू चौहान प्रतिदिन की तरह मंगलवार रात को भी खाना खाने के बाद घर से करीब 50 मीटर दूर बने अपने मचान पर सोने गए थे. इस दौरान लोगों को गोली चलने जैसी आवाज सुनाई दी. क्यों कि मंगलवार की रात बिजली की गरज के साथ बारिश हो रही थी. इसलिए लोगों ने गोली की आवाज को नजरअंदाज किया.