उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व प्रधान की मां का शव फंदे से लटका मिला, हत्या का आरोप - पूर्व प्रधान गौतम निषाद

चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ महिला का शव मड़ई में लटकते मिलने पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को शव देने से मना कर दिया. पुलिस द्वारा कार्रवाई करने का भरोसा देने पर परिजनों ने शव सौंपा.

etv bharat
चंदौली में पूर्व प्रधान की मां का लटकता शव मिलने पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

By

Published : Jul 17, 2022, 6:12 PM IST

चंदौलीःजनपद केअलीनगर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह पूर्व प्रधान की मां का शव फंदे से लटकता मिला. मृतका के पैर जमीन में छूते देख परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाते हुए शव पुलिस को देने से इनकार कर दिया. पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजनों ने शव को पुलिस को सौंपा. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.


अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली गांव के पूर्व प्रधान गौतम निषाद के अनुसार पड़ोसी गांव के लोगों से उनका जमीन का विवाद चल रहा था. जिस जमीन पर विवाद चल रहा था. उस जमीन पर पूर्व प्रधान के परिवार का ही कब्जा था. जिसमें पूर्व प्रधान की मां लालती देवी (60) मड़ई लगाकर रहती थी. प्रतिदिन वह खाना खाने के बाद रात के वक्त मड़ई में ही सोती थी. शनिवार की रात भी खाना खाने के बाद वह सोने के लिए चली गई. रविवार की सुबह आठ बजे तक घर नहीं पहुंची तो परिजन मड़ई में पहुंचे. वहां उनका शव रस्सी के सहारे लटकता मिला.

यह भी पढ़ें-साइबर ठगों ने खाते से पार किए डेढ़ लाख रुपये, सिम बंद होने का दिखाया था डर

घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर ग्रामिणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के पुत्र गौतम निषाद ने मां की हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जमीनी विवाद में उनकी हत्या कर शव फंदे से लटका दिया गया है. जिससे मामले को खुदकशी का बताकर समाप्त किया जा सके. पुलिस ने घटना की छानबीन कर तत्काल उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details