चंदौलीःजनपद केअलीनगर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह पूर्व प्रधान की मां का शव फंदे से लटकता मिला. मृतका के पैर जमीन में छूते देख परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाते हुए शव पुलिस को देने से इनकार कर दिया. पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजनों ने शव को पुलिस को सौंपा. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली गांव के पूर्व प्रधान गौतम निषाद के अनुसार पड़ोसी गांव के लोगों से उनका जमीन का विवाद चल रहा था. जिस जमीन पर विवाद चल रहा था. उस जमीन पर पूर्व प्रधान के परिवार का ही कब्जा था. जिसमें पूर्व प्रधान की मां लालती देवी (60) मड़ई लगाकर रहती थी. प्रतिदिन वह खाना खाने के बाद रात के वक्त मड़ई में ही सोती थी. शनिवार की रात भी खाना खाने के बाद वह सोने के लिए चली गई. रविवार की सुबह आठ बजे तक घर नहीं पहुंची तो परिजन मड़ई में पहुंचे. वहां उनका शव रस्सी के सहारे लटकता मिला.