उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली: संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी - chandauli sp

उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक बुजुर्ग का संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों में शव पड़ा मिला. मृतक की शिनाख्त मुरारी के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Elderly death in Chandauli
चंदौली में बुजुर्ग की मौत.

By

Published : Nov 26, 2019, 11:46 AM IST

चंदौली:नक्सल प्रभावित चकिया इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान सकलडीहा के भोजपुर निवासी मुरारी के रूप हुई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की.

चंदौली में बुजुर्ग की मौत.
  • दरअसल पूरा मामला चकिया कोतवाली क्षेत्र के बौरी जंगल का है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ व्यक्ति का शव झाड़ियों में पड़ा मिला.
  • ग्रामीणों ने इसकी सूचना चकिया कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन की.
  • तलाशी के दौरान मृतक व्यक्ति की जेब में एक आधार कार्ड मिला. इसके आधार पर मृतक की शिनाख्त मुरारी के रूप में हुई.
  • जो कि सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के भोजपुर निवासी के रूप में हुई.
  • मृतक मुरारी रविवार की शाम से गायब थे.

मृतक की शिनाख्त सकलडीहा निवासी मुरारी के रूप में हुई है.जो कि निरंकारी मिशन से जुड़े हुए थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके हिसाब कार्रवाई की जाएगी.
वीरेन्द्र यादव, एडिशनल एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details