उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौलीः गैराज में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी - कोयला मंडी मुगलसराय

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को ट्रक गैराज में शव में मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक गैराज में ही काम करता था. वहीं इसके साथ काम करने वाला साथी एक दिन पहले से फरार है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
पुलिस

By

Published : Aug 31, 2020, 9:07 PM IST

चंदौलीः मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के चंधासी कोयला मंडी के एक ट्रक गैराज में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृत युवक के सर पर वार कर हत्या किए जाने किए जाने की आशंका जताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

कोयला मंडी स्थित ट्रक के गैराज में सोमवार को नई बस्ती निवासी आमिर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान पथरा निवासी आमिर के रूप में हुई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में सीओ सिटी समेत मुगलसराय कोतवाली पुलिस पहुंच गई. मौके पर साक्ष्य और जांच-पड़ताल के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए तफ्तीश में जुट गई है.

मृतक के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से हमले के निशान हैं. सिर पर भी गम्भीर चोट के निशान हैं. वहीं मृतक के साथ गैराज में काम करने वाला बीती रात से गायब है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

मुगलसराय स्थित गैराज में एक युवक का शव मिला है. जिसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
कुंवर प्रभात सिंह, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details