उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में शवों के मिलने का सिलसिला जारी, अब नगर में उतराई मिली लाश - चंदौली में मिला युवक का शव

चंदौली में मंगलवार को धानापुर थाना क्षेत्र के भदाहू गांव के पास नहर में 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर बड़ी संख्खा में इकट्ठा भीड़ ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. धानापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : Aug 3, 2021, 2:18 PM IST

चंदौली:जिले में शवों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. कभी गंगा नदी में लाशें मिल रहीं तो कभी तालाब और नहरों से शव बरामद हो रहे हैं. मंगलवार को धानापुर थाना क्षेत्र के भदाहू गांव के पास नहर में 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. धानापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया.

भदाहू गांव से होकर गुजरी नहर में अधेड़ का उतराया शव देखकर ग्रामीण सन्न रह गए. पुलिस के तमाम प्रयास के बावजूद कोई शव की शिनाख्त नहीं कर सका. गांव के लोगों की माने तो मृतक गांव या आस-पास के गांव का रहने वाला नहीं था. फिर नहर में शव कैसे पहुंचा यह जांच का विषय है. बहरहाल पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों के सहयोग से ही शव को पानी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. इसके लिए प्रयास जारी है.फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

गौरतलब है कि चंदौली में पिछले 10 दिनों में 8 से ज्यादा लाशें मिल चुकी है. एक-दो को छोड़कर ज्यादातर मामलों में हत्या की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है.

इसे भी पढ़ें-चंदौली : सपा के गमछे से बंधा मिला युवक-युवती का शव, बीते 7 दिनों में मिले 7 शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details