चंदौलीः वैश्विक महामारी कोविड-19 के कहर से पूरा देश जूझ रहा है. इस संकट की घड़ी में देशभर की तमाम सरकारी, गैरसरकारी संस्थाएं आपदा से उबारने में सरकार की आर्थिक मदद कर रही है. इसी क्रम में पं. दीन दयाल उपाध्याय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (Prime Minister National Relief Fund) में जमा करने का फैसला किया है.
कोरोना से जंग: डीडीयू रेल मंडल कर्मी प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे एक-एक दिन का वेतन - chandauli news
चंदौली के पं. दीन दयाल उपाध्याय रेलवे मंडल के कर्मचारियों ने इस आपदा से निपटने के लिए अपने एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में देने का फैसला किया है.
इस कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल की तरफ से करीब पौने दो करोड़ की धनराशि दी जा रही है. दरअसल कोविड 19 की महामारी से लड़ने के लिए पं. दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी हर तरीके से अपना योगदान दे रहे हैं.
वैश्विक महामारी को देखते हुए राहत एवं बचाव कार्य में पूर्व मध्य रेल का पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल रेल परिवार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए कुल 1 करोड़ 72 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करेगा. गौरतलब है कि मंडल में लगभग साढ़े चौदह हजार अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यरत हैं.