चन्दौली:बुधवार को जनपद के डीडीयू आरपीएफ ने घर से नाराज होकर पश्चिम बंगाल से भागे एक नाबालिग बच्चे को सफलता पूर्वक डीडीयू जंक्शन से रेस्क्यू किया. आरपीएफ ने बच्चे से पूछताछ कर उसके परिजनों को सूचना दी.
जानें क्या है पूरा मामला
दरसअल, बुधवार को वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू आशीष मिश्रा को सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल से एक नाबालिग लड़का घर से नाराज होकर 02301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा है. ट्रेन के डीडीयू जंक्शन के प्लेटफॉर्म सं 08 पर पहुंचते ही आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह की टीम ने तत्काल ट्रेन के पैंट्री कार कोच को अटेंड किया.
नदिया जिले का रहने वाला है बच्चा
उक्त गाड़ी के ट्रेन सुप्रीटेंडेंट के द्वारा एक मेमो लिखित रूप से दिया गया. मेमो के आधार पर उक्त नाबालिग लड़के को गाड़ी से नीचे उतारा गया, जिसने पूछने पर अपना नाम व पता जीत रॉय, उम्र करीब 12 वर्ष, पिता- जीवन रॉय, निवासी-बचुआ, दुल्ला कॉलोनी, थाना-नकाशिपारा, जिला-नदिया, पश्चिम बंगाल बताया. इसके बाद जवान बच्चे को लेकर रेसुब पोस्ट पर आए और उसके बताए गए घर के मोबाइल नंबर पर परिजनों को इसकी सूचना दी. बच्चे के परिजन मां एवं मामा से पर बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि घर से पढ़ाई को लेकर डांट फटकार के कारण घर से बिना बताए चला गया.
इसे भी पढ़ें:-चेकिंग के दौरान 2 अपराधी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में भेजा गया जेल
इस बाबत आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह ने बताया कि उक्त बच्चे को चाइल्ड हेल्प डेस्क/ डीडीयू को सही सलामत व सुरक्षित इस आशय के साथ सुपुर्द किया गया कि परिजनों के आने पर बच्चे को सुपुर्द कर दिया जाए.