उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीडीयू स्टेशन पर युवक के बैग से 43.45 लाख रुपये बरामद, इनकम टैक्स की टीम जांच में जुटी - GRP and RPF Rs 43 lakh recovered

जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने डीडीयू रेलवे स्टेशन से एक युवक के पास से 43 लाख से अधिक रुपए बरामद किया. जीआरपी ने तुरंत मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग की टीम को दी.

चंदौली
चंदौली

By

Published : Jun 9, 2023, 10:57 PM IST

चंदौली:जीआरपी और आरपीएफ पुलिस को डीडीयू रेलवे स्टेशन से जांच के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जीआरपी ने एक युवक के पास से 43 लाख से अधिक रुपए बरामद किया. गिरफ्तार युवक बरामद पैसे का कागजात नहीं दिखा सका. जिसके बाद जीआरपी ने मामला इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित किया. मौके पर पहुंची इनकम टैक्स की टीम गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.


राजकीय रेलवे पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया था. इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 1/2 पर एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों दिखा. युवक की बैग की चेकिंग के दौरान 43 लाख 45 हजार रुपये बरामद हुए. गिरफ्तार युवक पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि यह पैसा वाराणसी से पश्चिम बंगाल ले जा रहा था. युवक ने पास से बरामद रुपयों के कागजात नहीं दिखा पाए. युवक ने बताया कि यह रुपये ज्वैलरी हवाला का है. जिसके बाद पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची इनकम टैक्स की टीम गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात ने बताया कि पकड़ा गया युवक एक कैरियर है. जिसे पैसे की डिलीवरी के रुपये मिलते थे. इस पूरे घटनाक्रम की सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी गई है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इस सिंडिकेट के सरगना तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

दिल्ली हावड़ा रेल रूट तस्करों के लिए मुफीद बन गया है. तस्कर यहां से सोना-चांदी, असलहा और रेशम के बाद अब भारी मात्रा में अवैध रूप से नगदी की ट्रांजिट के लिए इस रूट का प्रयोग कर रहे हैं. बीते 5 सालों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर 8 करोड़ से ज्यादा की नगदी अवैध रूप से बरामद की गई है.

यह भी पढे़ं-यूपी में संपत्ति बिक्री के लिए पावर ऑफ अटार्नी शुल्क में बदलाव, जानिए किसानों को कैसे होगा फायदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details