चंदौली:जीआरपी और आरपीएफ पुलिस को डीडीयू रेलवे स्टेशन से जांच के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जीआरपी ने एक युवक के पास से 43 लाख से अधिक रुपए बरामद किया. गिरफ्तार युवक बरामद पैसे का कागजात नहीं दिखा सका. जिसके बाद जीआरपी ने मामला इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित किया. मौके पर पहुंची इनकम टैक्स की टीम गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
राजकीय रेलवे पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया था. इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 1/2 पर एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों दिखा. युवक की बैग की चेकिंग के दौरान 43 लाख 45 हजार रुपये बरामद हुए. गिरफ्तार युवक पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि यह पैसा वाराणसी से पश्चिम बंगाल ले जा रहा था. युवक ने पास से बरामद रुपयों के कागजात नहीं दिखा पाए. युवक ने बताया कि यह रुपये ज्वैलरी हवाला का है. जिसके बाद पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची इनकम टैक्स की टीम गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.