उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीडीयू रेल मंडल ने 4 घण्टे में लघु रेल पुल का किया पुनर्निर्माण - लघु रेल पुल पुनर्निर्माण

डीडीयू मंडल के नबीनगर रोड एवं कजरात नवाडीह स्टेशनों के बीच स्थित एक पुराने लघु रेल पुल (Minor Rail Bridge)(पुल संख्या-75) के स्थान पर नए लघु रेल पुल का निर्माण किया गया. ये कार्य मात्र 4 घंटे के ट्रैफिक ब्लॉक में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया.

नबीनगर रोड कजरात नवाडीह स्टेशन के पास पुल का निर्माण
नबीनगर रोड कजरात नवाडीह स्टेशन के पास पुल का निर्माण

By

Published : Jun 8, 2021, 7:33 AM IST

चंदौली: पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) पूर्णतः संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है. मंडल के अंतर्गत विभिन्न रेल अवसंरचनाओं का निरंतर विकास, उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है. इसी क्रम में ट्रैक सेफ्टी को मजबूत और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से डीडीयू मंडल के बीडी सेक्शन में महज 4 घण्टे में लघु पुल का पुनर्निर्माण कराया.

बीड़ी सेक्शन में निर्मित किया गया लघु पुल

दरअसल, डीडीयू मंडल के नबीनगर रोड एवं कजरात नवाडीह स्टेशनों के बीच स्थित एक पुराने लघु रेल पुल (Minor Rail Bridge)(पुल संख्या -75) के स्थान पर नए लघु रेल पुल का निर्माण किया गया. इस पुनर्निर्माण कार्ययोजना के दौरान ऊपर से रेल लाइन हटाते हुए पुराने लघु रेल पुल के ढांचे को ध्वस्त करने के बाद नए पुल के लिए निर्माण किया गया.

इसे भी पढ़ें-Foot Over Bridge का जाल बिछाने की तैयारी, 12 ब्रिज बनाने का प्रस्ताव

4 घण्टे के ट्रैफिक ब्लॉक में हुआ काम

पूर्व मध्य रेल के इस दौरान प्रीकास्ट आरसीसी बॉक्स और उनके स्लैब स्थापित किए गए. सटीक कार्य योजना एवं समन्वय के साथ इस रेल पुल के पुनर्निर्माण का कार्य मात्र 4 घंटे के ट्रैफिक ब्लॉक में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details