उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: DDU रेल मंडल ने तैयार किए मास्क और सैनिटाइजर - कोरोना वायरस ताजा समाचार

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हाथों को सैनिटाइज करना और मुंह पर मास्क लगाया जरूरी है. इसी के चलते डीडीयू रेल मंडल ने खुद अपने यहां सैनिटाइजर, मास्क और कीटनाशक बनवाए हैं. ताकि कर्मचारी इन बचाव सामग्री का प्रयोग करते हुए काम कर सकें.

चन्दौली ताजा समाचार
DDU रेल मंडल ने तैयार किया मास्क और सैनिटाइजर

By

Published : Apr 17, 2020, 11:51 AM IST

चन्दौली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे देश भर मास्क और सैनिटाइजर की डिमांड में भारी इजाफा हुआ है. साथ ही बाजार में मास्क, सैनिटाइजर, कीटनाशक आदि की कमी को देखते हुए डीडीयू रेल मंडल समेत पूर्व मध्य रेल के रेलकर्मियों द्वारा इसे खुद ही तैयार किया जा रहा है. साथ ही ऐसे चुनौतिपूर्ण समय में विभागीय कार्यों के निर्वहन में कोई अड़चन न आए. इसके लिए इन रेलकर्मियों को खुद निर्मित मास्क, सैनिटाइजर जैसी बचाव सामग्री उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ताकि वह भयमुक्त होकर अपनी ड्यूटी कर सकें.

बता दें कि पूर्व मध्य रेल ने रेलकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर सहित अन्य सुरक्षात्मक किट उपलब्ध करा चुका है. वहीं अभीतक डीडीयू रेल मंडल समेत अब तक पूर्व मध्य रेल द्वारा 55,263 मास्क और 6408 लीटर सैनिटाइजर तैयार किए जा चुके हैं. इसी क्रम में छिड़काव हेतु 8,463 लीटर कीटनाकशक भी बना ली गई है.

इसे भी पढ़ेंं:उत्तर प्रदेश में 21 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, आंकड़ा 748 पहुंचा


पूर्व मध्य रेल डिवीजन के मंडलों में तैयार की गई सामग्री
बता दें कि धनबाद मंडल द्वारा 20,836, दानापुर मंडल द्वारा 4,295, समस्तीपुर मंडल द्वारा 3,754, सोनपुर मंडल द्वारा 14,436 और पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर मंडल द्वारा 8,520 और पूर्व मध्य रेल मुख्यालय द्वारा 3422 मास्क तैयार किए गए हैं.


कीटनाशक और सैनिटाइजर बनाया गया
वहीं पूर्व मध्य रेल डिवीजन ने 6 हजार चार सौ आठ लीटर सेनीटाइजर भी तैयार किए गए हैं. जिसमें धनबाद मंडल द्वारा 5,660 लीटर, दानापुर मंडल द्वारा 220 लीटर, समस्तीपुर मंडल द्वारा 92 लीटर, सोनपुर मंडल द्वारा 21 लीटर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर मंडल द्वारा 335 लीटर और मुख्यालय द्वारा 80 लीटर सैनिटाइजर तैयार किए जा चुका है. इसी क्रम में दानापुर मंडल द्वारा 8000 और पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा छिड़काव हेतु 463 लीटर कीटनाशक भी तैयार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details