उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में डीडीयू रेल मंडल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

यूपी के चंदौली में डीडीयू रेल मंडल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. रेलकर्मी अब कोविड हेल्प लाइन के इन नंबरों पर कॉल कर के परामर्श या मदद ले सकते हैं. 

हेल्पलाइन नंबर
हेल्पलाइन नंबर

By

Published : Apr 28, 2021, 9:40 PM IST

चंदौली:बढ़ते कोरोना संक्रमण के इस दौर में डीडीयू रेल मंडल रेलकर्मियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रहा है. इसी क्रम में कोरोना काल में मंडल के रेलकर्मियों की मदद के लिए डीडीयू रेल मंडल द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. रेलकर्मी अब कोविड हेल्प लाइन के इन नंबरों पर कॉल कर के परामर्श या मदद ले सकते हैं.

रेलकर्मियों के लिए मंडल रेल चिकित्सालय का इमरजेंसी नंबर- 8081212703

कोविड वार्ड के लिए- 7518401051

एडिश्नल कोविड हेल्पलाइन नंबर- 9170211777

टेलीकंसल्टेशन नंबर- 8081212703

रेलवे के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ संक्रमित रेल कर्मियों एवं उनके परिजनों के इलाज के लिए 24 घंटे कार्यरत हैं. कुछ रेल चिकित्सक स्वयं कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद रेलकर्मियों को चिकित्सकीय परामर्श देकर अपना योगदान दे रहे हैं. डॉक्टर आरपी सिंह और डॉक्टर सीएस झा अपने पूरे परिवार के साथ कोविड पॉजिटिव होने के बावजूद लगातार रेल कर्मियों की सेवा में लगे हुए हैं. रेलवे के डॉक्टर ऑडियो-वीडियो मैसेजों के माध्यम से भी रेल कर्मियों की चिकित्सकीय सहायता कर रहे हैं. मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में डिजास्टर कोविड कंट्रोल रूम बनाया गया है. पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के कर्मियों में कोरोना की स्थिति और उसको लेकर किये गए इंतजाम की लगातार निगरानी और समीक्षा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details