उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: तिरंगे की रोशनी से नहाया डीडीयू जंक्शन - चंदौली खबर

यूपी के चंदौली में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं पंडित दिनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर तिरंगे को झालरों से सजाया गया है, जिसे देखकर लोगों का दिल प्रफुल्लित हो रहा है.

etv bharat
गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगे रोशनी से नहाया डीडीयू जंक्शन.

By

Published : Jan 26, 2020, 3:17 AM IST

चंदौली: देशभर में 71वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसे लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. वहीं चंदौली में गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पंडित दिनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर तिरंगे को झालरों से सजाया गया है, जो देश भक्ति की अलग ही छटा बिखेर रहा है.

गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगे रोशनी से नहाया डीडीयू जंक्शन.

स्टेशन परिसर को झालरों से सजाया गया है. परिसर में स्थित पोल, पेड़-पौधे और मेन गेट पर तिरंगा झालरों की लड़ियों से सजाया गया है. वहीं सर्कुलेटिंग परिसर में स्थित 110 फिट ऊंचा तिरंगा झंडा इस सजावट को चार चांद लगा रहा है.

इसे भी पढ़ें- चंदौली: 1 करोड़ 18 लाख रुपये की नगदी के साथ एक युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

स्टेशन से होकर गुजरने वाले यात्री और आसपास के लोग मनोहर दृश्य देखकर बड़े प्रफुल्लित हो रहे हैं. गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन को तिरंगे की रोशनी और लाइटिंग से सजाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details