चंदौली: कोरोना वायरस को लेकर रेलवे समेत सभी जगह लॉकडाउन घोषित है, बावजूद इसके कोरोना की भयावहता से अंजान बने लोग लापरवाही बरत रहे हैं. बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ आरपीएफ डीडीयू ने अभियान चलाया है. जिन्हें हाथों में पोस्टर देकर कहलवाया जा रहा है, कि मैं समाज का दुश्मन हूं. बिना वजह के घूम रहा हूं. आरपीएफ की तरफ से यह अभियान रेलवे कालोनी और स्टेशन परिसर में चलाया जा रहा है.
चंदौली: लापरवाही बरतने वालों पर डीडीयू चला रही अभियान - चंदौली समाचार
उत्तर प्रदेश के चंदौली में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन है. दूसरी तरफ आरपीएफ डीडीयू लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है.
घूमने वालों पर पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
कोरोना देश ही नहीं दुनिया के लिए बड़ी महामारी साबित हो रहा है. अकेले भारत में ही 5 सौ से ज्यादा मरीज सामने आ चुके है. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. ताकि लोग घरों से अनावश्यक न निकले जिससे इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके, लेकिन बावजूद इसके कुछ शरारती तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है.
ऐसे लोगों को सबक सिखाने के उद्देश्य से आरपीएफ डीडीयू में अनोखी पहल शुरू की है. इसके तहत उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई या सख्ती के बजाय उनके हाथों में पोस्टर देकर कहलवाया जा रहा है कि मैं समाज का दुश्मन हूं. बिना वजह के घूम रहा हूं. ताकि उन्हें कोरोना बीमारी की गंभीरता का अंदाजा हो सके. साथ ही ऐसी गलती को न दोहराए.