उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली में सोते समय धारदार हथियार से दलित की हत्या, इलाके में सनसनी - चन्दौली में सोते समय

चन्दौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में एक दलित की सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है.

etv bharat
चन्दौली में दलित की हत्या

By

Published : May 23, 2022, 1:38 PM IST

Updated : May 23, 2022, 2:11 PM IST

चन्दौली:जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के ख्यालगढ़ में दलित शख्स की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बीती देर रात सोते समय धारदार हथियार से हमला करते हुए एक दलित की हत्या कर दी गई है. सुबह घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात मृतक महेंद्र राम उर्फ पप्पू (48) भोजन के बाद घर के बाहर सोया हुआ था. जबकि, उनका बेटा शशिकांत राम गांव की एक बारात में शामिल होने चला गया था. देर रात युवक जब घर लौटा तो पिता को सोते हुए पाया. सुबह जब पत्नी जगाने गई तो चीखने लगी. आवाज सुनकर परिजन पहुंचे और महेंद्र को मृत अवस्था में पाया. मृतक के सिर पर धारदार हथियार से हमले का निशान भी मिला.

चन्दौली में दलित की हत्या


हत्या की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकजुट हुए और आक्रोश व्यक्त करने लगे. मामला बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची. अलीनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़े-प्रेम प्रसंग में दलित युवक की हत्या कर लाश घर के बाहर फेंकी, दो दिन बाद हुआ पोस्टमार्टम


मृतक महेंद्र राम भूसे कारोबार कर परिवार का जीवन यापन करता था. उसके 5 बच्चे है. जिसमें से एक बेटी पुष्पा की शादी हो चुकी है. जबकि, दो बेटे शशिकांत (24), गोलू (21) दो बेटियां गोल्डी (17) प्रिया (14) अविवाहित हैं. महेंद्र ही परिवार में एक मात्र कमाने वाला सदस्य था.


अलीनगर थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों ने महेंद्र राम की सोते समय धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

Last Updated : May 23, 2022, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details