उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में दबंगों ने दलित परिवार की महिलाओं को पीटा

चंदौली जिले के ओड़वार गांव में होली के दिन दबंगों ने एक दलित परिवार की महिलाओं को जमकर पीटा. पीड़ित महिलाएं जब इसकी शिकायत करने थाने पहुंची तो पुलिस ने उनको भगा दिया.

घर के बाहर बैठीं घायल महिला और बच्चियां.

By

Published : Mar 22, 2019, 8:03 PM IST

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ओड़वार गांव में होली के दिन दबंगों ने घर ने घुसकर एक दलित परिवार की महिलाओं को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. आरोप है कि घटना के बाद शिकायत लेकर जब पीड़ित महिलाएं थाने पहुंची तो पुलिस ने उनको भगा दिया. हालांकि पुलिस ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

दलित परिवार की पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उनके घर का युवक बल्लू होली के दिन बस्ती के बाहर दुकान पर बैठा था. इसी दौरान नशे की हालत में दूसरी बस्ती के दबंग लोग वहां पहुंच गए, जिसको लेकर बल्लू का विवाद हो गया. मामला बढ़ता देख आसपास के लोगों ने दोनों लोगों को शांत करा दिया.

जानकारी देतीं पीड़िता.

पीड़ित महिलाओं ने बताया कि कुछ देर बाद सात से आठ की संख्या में दबंग लोग लाठी-डंडे लेकर घर आ गए और घर की लड़कियों को पीटना शुरू कर दिया, जिसमें परिवार की आधा दर्जन महिलाएं और लड़कियां घायल हो गईं. महिलाओं का आरोप है कि घटना के बाद जब शिकायत लेकर मुगलसराय कोतवाली पहुंची तो पुलिस ने उन लोगों को भगा दिया.

वहीं शुक्रवार जब मामला मीडिया के संज्ञान में आया तो पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए दोनों पक्षों से दो-दो लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 के तहत चालान कर दिया. जब अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने छोटी घटना बताकर कैमरे के सामने बोलने से इनकार करदिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details