चंदौली: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन घोषित है, जिसके चलते लोग मुखमरी के कगार पहुंच गए हैं. पेट की आग बुझाने के लिए लोग अब अनाज की चोरी कर रहे हैं, लेकिन इस अनाज चोरी की ऐसी सजा मिलेगी, इसका अंदाजा नहीं था. दरअसल मामला जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के अमड़ा गांव का है, जहां दबंगों ने चना चोरी के आरोप में पिता-पुत्र को तालिबानी सजा सुना डाली. सूचना मिलने पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
दो बोझ चना चुराने पर दबंगों ने पिता और पुत्र से मंगवाई माफी. चना चोरी के आरोपी को तालिबानी सजा देने का यह मामला कंदवा थाना क्षेत्र के अमड़ा गांव का है. एक विहिप नेता चना चोरी के आरोपी बाप बेटे के खिलाफ ग्राम पंचायत लगाकर खुद जज बन बैठा. गालीगलौज, मारपीट के बाद सबसे माफी मांगने की सजा मुकर्रर कर दी.
दरअसल, पिछले दिनों पीड़ित पिता-पुत्र सियाराम गुप्ता और अलियार गुप्ता ने शशिकान्त राय के खेत से दो बोझ चना चुरा लिया था. जिसकी जानकारी होने के बाद दबंगों ने पुलिस को सूचना देने के बजाय पंचायत बुलाकर पूरे गांव को एकत्र कर लिया, जिसके बाद पिता-पुत्र से चोरी की बात स्वीकार करवाई. साथ ही सबके सामने पिटाई करने के साथ ही वहां उपस्थित के सबके पैरों पर नाक रगड़कर माफी मंगवाई गई. इस दौरान पूरे गांव के सामने दबंग वृद्ध बाप-बेटे को जलील करते रहे है, लेकिन किसी ने भी विरोध नहीं जताया.
इसे भी पढ़ें-चंदौली: पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर लगाई गई ऑटोमेटिक सैनिटाइजिंग मशीन
गौरतलब है कि शिवशंकर राय विश्व हिंदू परिषद के नेता हैं और साथ ही काला चावल उत्पादक कृषक समिति चंदौली के अध्यक्ष भी है. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी चन्दौली के निर्देश पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. लेकिन गिरफ्तारी को लेकर अब तक किसी तरह के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं.