उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में दबंग सिपाही ने एसडीएम के अर्दली को पीटा, एसपी ने दिए जांच के आदेश - चंदौली में दबंग सिपाही ने अर्दली को पीटा

सैयद राजा थाने में तैनात सिपाही पर एसडीएम के अर्दली से मारपीट का आरोप लगा है. पुलिस के मीडिया सेल ने बताया की जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सैयद राजा थाने
सैयद राजा थाने

By

Published : Mar 31, 2023, 11:44 AM IST

चंदौली:जिला मुख्यालय पर पुलिस का एक कारनामा सामने आया है. यहां एक पुलिस कर्मी पर एक कार चालक से बीच सड़क पर मारपीट करने तथा बचाव कर रहे लोगों को गालियां देने का मामला सामने आया है. पुलिसकर्मी को आसपास के लोगों द्वारा पकड़कर सदर कोतवाली लाया गया. एसपी अंकुर अग्रवाल ने पूरे मामले को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं.

जिला मुख्यालय में सदर कोतवाली से चंद कदम दूर एक कार UP 70 GH 2191 में सवार एक व्यक्ति द्वारा बुधवार की रात एसडीएम के अर्दली विजय कुमार संग मारपीट गाली गलौज की गयी. यही नहीं आरोप है कि नशे में धुत व्यक्ति ने एसडीएम का अर्दली बताए जाने पर उन्हें भी देख लेने की धमकी तक दी गई. जानकारी के अनुसार शराब के नशे में धुत इस शख्स का नाम अभिषेक सिंह बताया गया है. जो कि सैयद राजा थाने में तैनात है. घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा उसे पकड़कर सदर कोतवाली ले जाया गया. जहां पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराने का प्रयास किया गया. लेकिन पीड़ित ने समझौता करने से मना कर दिया.

पुलिस मीडिया सेल की तरफ से बताया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति से अभद्रता व गाली गलौज की गई है. वीडियो में अभद्रता व गाली गलौज करने वाले को पुलिसकर्मी बताया जा रहा. मामले को संज्ञान में लेते हुए वीडियो में दिख रहे व्यक्ति व प्रकरण के सम्बन्ध में जांच हेतु क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देशित किया गया है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- दबंगों ने घर में घुसकर दलित महिला को पीटा, एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details