चन्दौली : चंदौली जिले के एक स्कूल में बड़ा हादसा होने से बच गया. शहाबगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भुड़कुड़ा में मिड-डे-मील का खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. इससे स्कूल परिसर में अफरा तफरी मच गई. तत्काल बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया.
वहीं, अध्यापकों व ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दरअसल, जिस समय गैस सिलेंडर में आग लगी, उस समय विद्यालय में काफी संख्या में बच्चे थे. यदि सिलेंडर फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि आग बुझा ली गई, और इस घटना में कोई हताहत नहीं है.
दअरसल, शहाबगंज थाना क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय भुड़कुड़ा में बच्चों के लिए मिड-डे मील का खाना बन रहा था. इसी समय अचानक घरेलू गैस सिलेंडर में आग पकड़ ली. धीरे-धीरे आग गैस सिलेंडर तक पहुंच गई. देखते ही देखते इससे लपटें निकलने लगीं. आग देखकर विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई. बच्चों को विद्यालय से तत्काल बाहर भगाया गया. स्कूल स्टाफ व ग्रामीणों ने गैस सिलेंडर पर मिटटी, रेत व अग्निशमन यंत्र की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया.
प्राथमिक विद्यालय में जैसे ही ग्रामीणों को आग लगने की सूचना मिली सभी सन्न रहे. आनन-फानन में लोग तत्काल मौके पर पहुंचे. रेत, मिट्टी, पानी व अग्निशमन की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगर ग्रामीण तत्काल मौके पर नहीं पहुंचते तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था.