चंदौलीःकोयले के खरीद फरोख्त में कस्टम ड्यूटी चोरी के मामले को लेकर कार्रवाई की गयी. वाराणसी और लखनई की संयुक्त टीम ने मंगलवार को चंदौली के कोलमंडी में छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान कई ट्रांसपोर्टरों की गद्दी पर छापेमारी की गयी. बताया जा रहा है कि टीम ने कोयले को नेपाल भेजने वाले चार ट्रांसपोर्टरों के यहां बिल्टियां जब्त की. प्राथमिक जांच में बिल्टियों में जीएसटी और ट्रांसपोर्ट का रजिस्ट्रेशन नबंर नदारद था. वहीं कस्टम विभाग की इस कार्रवाई से मंडी में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.
चंदौली के कोल मंडी में कस्टम विभाग की छापेमारी, रडार पर कस्टम ड्यूटी चोरी करने वाले व्यापारी - चंदौली का समाचार
विदेशों से आयातित कोयले के खरीद फरोख्त में कस्टम ड्यूटी चोरी मामले को लेकर छापेमारी की गयी. वाराणसी और लखनऊ के कस्टम विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को चंदौली के कोलमंडी में कार्रवाई की.
पिछले दिनों भी हुई थी कस्टम की छापेमारी
आपको बता दें कि पिछले दिनों कस्टम की टीम ने विदेशी कोयले का व्यापार करने वाले मंडी के एक बड़े व्यापारी आरके मित्तल की गद्दी और वाराणसी के सिगरा स्थित उसके मकान पर छापेमारी की थी. इस दौरान उसके घर से काफी कैश मिला था. मामले में पूछताछ के बाद कई तथ्य सामने आये. उन तथ्यों को खंगालने के लिए कस्टम विभाग की टीम मंगलवार को एक बार फिर से चंदासी कोलमंडी में पहुंची.
छापेमारी के दौरान टीम ने नेपाल कोयला भेजने वाले ट्रांसपोटरों के यहां घंटो तक जांच की. इस दौरान टीम ने चार ट्रांसपोटरों के यहां रखी बिल्टियां जब्त कर ली. सूत्रों की माने तो सभी बिल्टियों पर न तो जीएसटी अंकित था और न ही ट्रांसपोर्टरों का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा था. कोयले के कारोबार में भारी-भरकम टैक्स की चोरी के लिए कई व्यवसायी फर्जी के फर्मो के सहारे कारोबार करते हैं. इसमें काफी मात्रा में कोयला सोनौली होते हुए नेपाल भेजा जाता है.
कई व्यापारी रडार पर
आपको बता दें की कोलकाता कोल स्कैम मामले में सीबीआई जांच के तार चंदासी कोलमंडी से जुड़े थे. जिसमें दो व्यापारियों से पूछताछ की जा रही थी. वहीं कोलमंडी में चर्चा रही कि कई व्यापारियों को भी पूछताछ के लिए सीबीआई नोटिस भेज सकती है. जिसके चर्चा के बाद से व्यापारियों में भय व्याप्त है.