चंदौली: बिजली विभाग की टीम पर दबंगों ने किया हमला, लाइनमैन समेत कई घायल - chandauli latest news
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव इलाके में बिजली चेकिंग करने गए विभाग की टीम पर गांव के कुछ दबंगों ने हमला कर दिया. जिससे कुछ कर्मचारियों को चोटें आईं हैं. इस घटना के बाद घायल बिजली विभाग के कर्मचारियों समेत अन्य आलाधिकारी ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
चंदौली:जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव इलाके में बिजली विभाग की टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया. जिसमें लाइनमैन समेत कई बिजली कर्मी घायल हो गए. बिजली विभाग की टीम लगातार ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत के मद्देनजर इलाके में बिजली चोरी पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान जैसे ही टीम चौरहट गांव के पीरु शहीद मोहल्ले पहुंची, दबंगों ने टीम पर हमला कर दिया. घटना के बाद घायल बिजली विभाग के कर्मचारियों समेत अन्य आलाधिकारी ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.