उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: बिजली विभाग की टीम पर दबंगों ने किया हमला, लाइनमैन समेत कई घायल - chandauli latest news

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव इलाके में बिजली चेकिंग करने गए विभाग की टीम पर गांव के कुछ दबंगों ने हमला कर दिया. जिससे कुछ कर्मचारियों को चोटें आईं हैं. इस घटना के बाद घायल बिजली विभाग के कर्मचारियों समेत अन्य आलाधिकारी ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमला
बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमला

By

Published : Aug 18, 2020, 12:44 PM IST

चंदौली:जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव इलाके में बिजली विभाग की टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया. जिसमें लाइनमैन समेत कई बिजली कर्मी घायल हो गए. बिजली विभाग की टीम लगातार ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत के मद्देनजर इलाके में बिजली चोरी पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान जैसे ही टीम चौरहट गांव के पीरु शहीद मोहल्ले पहुंची, दबंगों ने टीम पर हमला कर दिया. घटना के बाद घायल बिजली विभाग के कर्मचारियों समेत अन्य आलाधिकारी ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमला

दरअसल, बिजली विभाग मुगलसराय डिविजन के कर्मचारी और अधिकारियों की ओर से मंगलवार की सुबह चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान जब वह पड़ाव क्षेत्र के कई गांव में चेकिंग करते हुए चौरहट गांव के पीरु शहीद मजार के पास पहुंचे. तभी वहां कुछ दबंग लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों पर हमला कर दिया. जिसमें कुछ कर्मचारियों को चोट आ गई.
बिजली विभाग के अधिकारी का कहना है कि क्षेत्र में बहुत दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कटियामारी कर बिजली चोरी की जा रही है. शिकायत के आधार पर पूरे डिविजन के कर्मचारी और अधिकारियों ने चेकिंग अभियान चलाया. चांदीतारा से लेकर कई गांव में रात्रि बिजली चेकिंग किया गया. आज सुबह चौरहट गांव पहुंचकर वहां पर भी चेकिंग करने के दौरान ही कुछ लोगों से कर्मचारियों की कहासुनी हो गई. उसके बाद 40 से 50 के संख्या में दबंगों ने एक साथ कर्मचारियों के ऊपर हमला कर दिया. जिसमें पांच बिजली विभाग के कर्मचारियों को हल्की चोट आ गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने वहां मौजूद लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. वहीं इस मामले में बिजली विभाग की ओर से चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details