उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

तालाब में आया विशालकाय मगरमच्छ, ग्रामीणों के उड़े होश

By

Published : Aug 10, 2021, 7:28 PM IST

चंदौली के विजयपुरवा गांव के तालाब में एक मगरमच्छ (Crocodile) दिखने से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है. वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मगरमच्छ को रेस्क्यू करने में जुटी हुई है.

विजयपुरवा गांव के तालाब में मगरमच्छ का तलाश करती टीम.
विजयपुरवा गांव के तालाब में मगरमच्छ का तलाश करती टीम.

चंदौलीःगंगा और अन्य जुड़ी नदियों के उफान के बाद जहां लोग बाढ़ से लोग परेशान हैं. वहीं नदी से बहकर खतनाक जलचर अब रिहायशी इलाके में पहुच रहे हैं, जिससे लोगों में भय व्याप्त है. इसी तरह चकिया कोतवाली क्षेत्र के विजयपुरवा गांव के तालाब में चंद्रप्रभा नदी से एक मगरमच्छ (Crocodile) आ गया. मगरमच्छ देखने के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. मगरमच्छ दिखने की सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुटी हुई है.

दरअसल विजयपुरवा गांव के ग्रामीण मंगलवार की सुबह जब तालाब की ओर गए तो एक विशालकाय मगरमच्छ देखा. इसके बाद तालाब में मगरमच्छ मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए. लोगों को देखकर मगरमच्छ पानी में ही छिप गया. मगरमच्छ मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस चकिया पुलिस और वन विभाग को दी.

इसे भी पढ़ें-मगरमच्छ को बेहरहमी से उतारा मौत के घाट, वीडियो वायरल


सूचना के बाद पहुंची वनविभाग की टीम नाव और जाल के सहारे मगरमच्छ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया. तीन घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाने के बावजूद भी टीम को सफलता नहीं मिली. वहीं, मगरमच्छ के न पकड़े जाने से ग्रामीण भयभीत है. लोगों को डर है कि मगरमच्छ कहीं रात में घरों में घुसकर उन्हें अपना निवाला न बना ले. ग्रामीणों की माने तो यह विशालकाय मगरमच्छ पिछले काफी दिनों ने चंद्रप्रभा नदी में दिख रहा था. मगरमच्छ की लंबाई करीब 15 फिट है और कई बार लोगों पर हमला भी कर चुका है.

गौरतलब है कि बारिश के चलते चकिया इलाके में चंद्रप्रभा नदी के तटवर्ती गांवों में बाढ़ की स्थिति मिलती है. जिससे जलीय जीव-जंतु बाढ़ के पानी के सहारे गांवों में दाखिल हो जाते हैं. फिलहाल लोग मगरमच्छ के पकड़े जाने का इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details