चंदौली: चकिया कोतवाली के सिकंदरपुर स्थित चंद्रप्रभा नदी किनारे शुक्रवार को मां के सामने मगरमच्छ ने 10 साल के मासूम को अपना शिकार बना लिया. इसके बाद मगरमच्छ बच्चे को खींचकर गहरे पानी में लेकर चला गया. घटना की जानकारी होते ही खलबली मच गई. काफी कोशिशों के बाद जाल डालकर बच्चे के शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद घटना से नाराज ग्रामीणों ने चकिया मुगलसराय मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के समझाने पर ग्रामीण वहां से हटने को तैयार हुए. इस दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट ने नहर की सफाई और मगरमच्छों को पकड़ने का अभियान शनिवार से ही शुरू कराने का भरोसा दिलाया.
चकिया कोतवाली के विजयपुरवा गांव का रहने वाला मुन्ना विश्वकर्मा अपनी मां के साथ चंद्रप्रभा नदी के किनारे टहल रहा था. इसी दौरान पानी से बाहर निकला मगरमच्छ बालक को खींचकर नदी में ले गया. मां की नजर पड़ी तो वह मदद के लिए चीखने-चिल्लाने लगी. जानकारी होते ही ग्रामीणों में कोहराम मच गया. परिजनों के साथ ही काफी संख्या में ग्रामीण नदी किनारे पहुंच गए. लोगों ने नदी में कूदकर बालक की खोज शुरू कर दी. इसके साथ एनडीआएफ को भी घटना की जानकारी दी गई. काफी मशक्कत के बाद बच्चे का शव बरामद हुआ.