उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारकर लूटी कार - criminals shot businessman

उत्तर प्रदेश के चंदौली में बदमाशों ने एक व्यापारी को गोली मार दी और उसकी कार लेकर फरार हो गए. घायल अवस्था में व्यापारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

प्रदीप सिंह चंदेल,सीओ

By

Published : Aug 11, 2019, 2:40 PM IST

चन्दौली: जिले में बदमाशों ने शनिवार की देर रात एक व्यापारी को गोली मार उसकी कार लूट ली और मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल व्यापारी को पहले सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

घटना की जानकारी देते सीओ.

पढ़ें:-चंदौली: पूर्व सपा विधायक के बेटे की दबंगई, मामला दर्ज

बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली-

  • घटना सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव के पास की है.
  • पुलिस के अनुसार कमालपुर के व्यवसाई महेंद्र रस्तोगी वाराणसी से अपनी कार से घर जा रहे थे.
  • जैसे ही वह सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव के समीप पहुंचे की तभी बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोक दी.
  • बदमाशों ने व्यवसायी को गोली मारकर उनकी कार लूटकर ले ली.
  • गोली व्यापारी के पेट मे लगी, जिससे वह वहीं गिर गया.
  • घटना के बाद लोगों ने व्यापारी को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र पर भर्ती कराया.
  • जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
  • काफी देर तक जब एम्बुलेंस नही पहुंची तो सपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने अपनी गाड़ी से उसे ट्रामा सेंटर पहुंचाया.

कल बदमाशों ने एक व्यापारी को गोली मार दी थी और उनकी कार लेकर फरार हो गए थे. व्यापारी की हालत अभी सही बताई जा रही है. पुलिस की चार टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही पुलिस बदमाशों को पकड़ लेगी.
-प्रदीप सिंह चंदेल, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details