चंदौली: जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के डिघवट गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी (FIR against 8 accused in murder case in Chandauli)। मारपीट में घायल होने पर इलाज के दौरान हुई अस्पताल में हुई मौत के बाद बबुरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जुआ खेलने को लेकर विवाद: चंदौली में हत्या, 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - FIR against 8 accused in murder case in Chandauli
सोमवार को चंदौली में हत्या के मामले में 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी (FIR against 8 accused in murder case in Chandauli). यहां जुआ खेलने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते एक शख्स की हत्या कर दी गयी थी.
![जुआ खेलने को लेकर विवाद: चंदौली में हत्या, 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-11-2023/1200-675-20011386-thumbnail-16x9-image-1.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 13, 2023, 12:20 PM IST
बताया जा रहा है कि बबुरी थाना क्षेत्र के डीघवट गांव में दुकान के पास जुआ खेल रहे लोगों द्वारा प्रवीण यादव नाम की एक व्यक्ति के साथ कहासुनी होने के बाद वहां मारपीट होने लगी. लाठी डंडे से हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल परविंदर को लोगों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही बबुरी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर आ पहुँच,और शव को कब्जे में लेकर आगे की पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई.परिजनों की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
मृतक के भाई अजय यादव ने बताया कि हम लोग दिया जलाकर आ रहे थे. तभी जुआ खेल रहे लोगों द्वारा आपस में कहासुनी की गई और इसी के दौरान वहां इकट्ठा लोग लाड़ी और डंडे से मारने लगे. जब हमने रोका तो हमें भी मार दिया. वहीं हमारे भाई को बुरी तरह मार कर तालाब के किनारे ले जाकर फेंक दिया.
इस संबंध में एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि राजकुमार यादव का पुत्र प्रवीण यादव (उम्र 19 वर्ष) अपनी दुकान पर जा रहा था. तभी जुआ खेल रहे लोगों से कुछ कहासुनी हो गई. थोड़ी देर में कहासुनी मारपीट में बदल गई. इसमें प्रवीण को गंभीर चोट आने के कारण जिला अस्पताल भेजा गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. संबंधित मामले में आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. शेष तीन लोगों की गिरफ्तारी किया प्रयास जारी है. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- प्रयागराज पीएसी चौथी वाहिनी के दारोगा की लखनऊ में गोली मारकर Murder