चंदौली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी की टीम ने बुधवार को एक बच्चा चोर गिरोह की महिला को गिरफ्तार (Child thief gang woman arrested in Chandauli) कर लिया. महिला के कब्जे से एक अपहृत बच्चा भी बरामद हुआ है. यह बच्चा डीडीयू नगर रेलवे स्टेशन से 4 सितंबर को चोरी किया गया था. महिला ने बच्चे को बेचने के नीयत से चुराया था. आरोपी महिला ने बच्चे की पहले ज़हर खुरानी का शिकार बनाया फिर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गई. जीआरपी की टीम ने आरोपी महिला को मझवार रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है.
चंदौली में बच्चा चोर गिरोह की महिला गिरफ्तार, गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश - पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे स्टेशन
बुधवार को पुलिस ने चंदौली में बच्चा चोर गिरोह की महिला गिरफ्तार (Child Thief Woman Arrested in Chandauli) कर लिया. गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश पुलिस कर रही है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 7, 2023, 7:33 AM IST
आपको बता दें कि 4 सितंबर को डीडीयू नगर रेलवे स्टेशन से एक बच्चे की चोरी का मामला सामने आया था. पीड़िता बिहार के रफीगंज की निवासी है. उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जीआरपी की टीम मामले की जांच शुरू की थी. इसी दौरान सर्विलांस की मदद से जीआरपी की टीम ने चंदौली के मझवार रेलवे स्टेशन के पास से आरोपी महिला और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. आरोपी महिला भी बिहार की रहने वाली की बताई जा रही है.
पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने बताया कि रफीगंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन पड़कर डीडीयू नगर प्लेटफार्म पर उतरने के दौरान उसने बच्चे की मां से मेलजोल बढ़ा लिया. कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर उसे बेहोश कर दिया. इसके बाद बच्चे को चोरी कर लिया. वह बच्चे को बेचना चाह रही थी, लेकिन इसके पहले ही जीआरपी की टीम ने उसे चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया.
जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी महिला (Child thief gang woman arrested in Chandauli) से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है. वहीं बच्चे को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.अब जीआरपी की टीम ने बच्चा चोर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी खंगालनी शुरू कर दी है. इस गिरोह में अन्य कई लोग भी शामिल हो सकते हैं. आए दिन बच्चा चोरी होने की वारदात इस गैंग के सदस्य अंजाम दे रहे हैं. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- कोऑपरेटिव बैंक से 146 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार