उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में निर्माणधीन मकान में नर कंकाल मिला, पुलिस बीएचयू में कराएगी पोस्टमार्टम - चंदौली में नर कंकाल मिला

मंगलवार को चंदौली में निर्माणधीन मकान में नर कंकाल (Skeleton found in Chandauli) मिला. पुलिस इस नरकंकाल बीएचयू में पोस्टमार्टम कराएग.

Etv Bharat
Chandauli news चंदौली में निर्माणधीन मकान में नर कंकाल मिला Skeleton found in Chandauli चंदौली में नर कंकाल मिला Chandauli Crime News

By

Published : Jun 21, 2023, 6:44 AM IST

चंदौली: चंदौली में मंगलवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के रेमा में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब एनएच 2 के लिए किनारे गुल्ली पांडेय का पोखरा के समीप निर्माणाधीन मकान में नरकंकाल मिला (Skeleton found in Chandauli). नर कंकाल मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद सीओ अनिरुद्ध सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कंकाल को कब्जे में ले लिया. पुलिस कंकाल का पोस्टमार्टम बीएचयू में कराएगी.

दरअसल अलीनगर क्षेत्र में गुल्ली पांडेय के पोखरा पर एक निर्माणाधीन भवन है. मंगलवार की शाम कुछ लोग मकान में गए, तो उनकी नजर नरकंकाल पर पड़ी. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके की जांच-पड़ताल की. साथ ही स्थानीय लोगों से जानकारी हासिल की. लेकिन घटना के बाबत कुछ स्पष्ट नहीं हो सका. फिलहाल पुलिस भवन स्वामी की पड़ताल कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि छह माह पूर्व मौतहो चुकी है. हालांकि व्यक्ति की मौत कैसे हुई, इसके बारे में अभी पुलिस कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है.

सीओ अनिरुद सिंह ने बताया कि निर्माणाधीन भवन से मिले नर कंकाल को कब्जे में ले लिया गया है. उसका बीएचयू में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. निर्माणाधीन प्लाट किसका है, इसका पता लगाया जा रहा है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. (Chandauli Crime News)

ये भी पढ़ें- चंदौली में हीट स्ट्रोक से दो दारोगा की मौत, बलरामपुर में सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से गयी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details