चंदौली: जनपद के आदर्श नगर पंचायत चकिया में गुरुवार को एक तालाब की सफाई की जा रही थी. इस दौरान तालाब से एक रिवाल्वर मिलने पर सनसनी फैल गई. रिवाल्वार मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिवाल्वर को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई.
जानकारी के अनुसार शहर के आदर्श नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 5 स्थित काली मंदिर परिसर में एक तालाब है. इस तालाब को नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव की ओर से साफ करवाया जा रहा था. इसी दौरान सफाईकर्मियों को कूड़े के एक ढेर में कपड़े से लपेटा एक रिवाल्वर मिला. रिवाल्वर देख सफाईकर्मी चकित रह गए. मौके पर मौजूद चेयरमैन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने असलहा को अपने कब्जे में ले लिया.