चंदौली: सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच अंतरराज्यीय शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो बदमाशों को एनएच स्थित झांसी अंडरपास से और इनकी निशानदेही पर चन्दौली, वाराणसी समेत अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया. आरोपियों से एक पिस्टल, चार तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है. बदमाश रियल स्टेट कारोबारी की हत्या और डकैती की घटना को अंजाम देने जा रहे थे. इसी दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए. फिलहाल, पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एएसपी विनय कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसका खुलासा किया है.
एएसपी विनय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचों अभियुक्त दुर्दांत किस्म के अपराधी है. यह सुपारी लेकर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले थे. लेकिन, मुखबिर की सूचना से सक्रिय हुई सर्विलांस टीम की मदद से इन सभी के मंसूबे पर पानी फेर दिया गया. स्वाट टीम और सदर कोतवाली पुलिस ने दबिश देते हुए सुपारी लेकर हत्या करने वाले गैंग के सरगना समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से हथियारों के अलावा बीजेपी लोगो की लगी हुई कार और बाइक बरामद हुई है.
इसे भी पढ़े-अमेठी से राहुल गांधी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, प्रियंका के वाराणसी से मैदान में उतरने पर करेंगे पूरा समर्थनः अजय राय
एएसपी विनय कुमार ने बताया कि पुलिस पूछताछ में बताया कि धूरीकोट निवासी हत्या के आरोप में जेल में बंद रहे मुकेश यादव से उनकी दोस्ती हुई थी. मुकेश के कहने पर एक व्यक्ति की हत्या और डकैती की साजिश रची गई थी. मुकेश ने बताया था कि उसके पिता से रियल स्टेट कारोबारी निसार खान ने जमीन की रजिस्ट्री के लिए पांच लाख रुपये लिए थे, लेकिन अभी तक रजिस्ट्री नहीं की. बदमाशों ने बताया कि रियल स्टेट कारोबारी की हत्या के लिए मुकेश ने बुलाया था. हम सभी के रहने, खाने की व्यवस्था धानापुर के बूढे़पुर निवासी गोपाल सिंह ने कराई थी. उन्होंने भी एक हत्या करने का काम दिया था. उनके भाई की हत्या धानापुर के रहने वाले मुट्टुन यादव ने की थी. गोपाल सिंह उसका बदला लेना चाहते थे. उसे भी मारना था. दोनों लोगों का काम करना था. इसके अलावा एक हत्या बिहार में भी करनी थी.
एएसपी विनय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन हत्याओं की साजिश रच रहे अंतरराज्यीय बदमाश अभिषेक मौर्या, कृष्णा, किशन सिंह, मुकेश यादव, संतोष कुमार की विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. खास बात यह है कि सभी अपराधी गैंगस्टर में निरुद्ध रहे है. दिनदहाड़े लूट, हत्या जैसे वारदात को अंजाम दे चुके है. सभी की मुलाकात जेल में हुई और फिर गैंग बनाकर बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने को योजना बनाने में जुट गए.
यह भी पढ़े-अखिलेश यादव ने बीजेपी वालों को बताया 'दरारजीवी', कहा- उनकी यात्रा रोकने के लिए योगी सरकार ने सड़कों पर छोड़े सांड