चंदौलीःजिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. चकिया कोतवाली के अमला दक्षिणी पुल से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड़ई नदी में गिर गया. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. घायलों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, शहाबगंज के नौडीहा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक सुल्तान (26 वर्ष) गांव के ही अख्तर (27 वर्ष), राजनारायण (60 वर्ष) और रामआधार (60 वर्ष) को लेकर चकिया की तरफ जा रहा था. अमरा दक्षिणी पुल पर वाहन को पास देने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर अचानक नदी में गिर गया. हादसे में ट्रैक्टर पर सवार चारों लोग घायल हो गए. घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने सभी घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान राजनारायण की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य घायलों का इलाज जिला संयुक्त अस्पताल चकिया में चल रहा है.