चंदौलीः जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में एंबुलेंस कर्मियों की लापरवाही का मामला सामने आया है. 102 और 108 नंबर पर फोन करने के तीन घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची. इस दौरान नवजात की जान चली गई. बच्चे की मौत से नाराज परिजन अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए. लापरवाही सामने आने के बाद जिलाधिकारी निखिल फुंडे के निर्देश पर दो पायलट समेत चार एंबुलेंस कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है. कार्रवाई से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है.
दरअसल, 27 जून को नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बाघी गांव निवासी विजय केशरी की पत्नी रेशमा (24) को रात में प्रसव कराया गया था. प्रसव के कुछ देर बाद ही नवजात को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. ऐसे में चिकित्सक डॉ. चंद्रा ने प्राथमिक उपचार कर बच्चे को शिशु रोग विशेषज्ञ से दिखाने के लिए जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया. ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए परिजनों ने 102 और 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस बुलाई.