उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुष्पा फिल्म की तरह कंटेनर में छिपा ले जा रहे थे नए साल की पार्टी के लिए 40 लाख की शराब, पकड़े गए

चंदौली पुलिस (Chandauli Police) ने नए साल के पहले ही पुष्पा मूवी की तरह शराब की तस्करी करने वाले गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. तस्कर कार और कंटेनर में हरियाणा से शराब लेकर बिहार जा रहे थे.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 9:36 AM IST

एएसपी ने बताया.

चंदौलीःयूपी पुलिस ने नये साल के जश्न को शराब के साथ मनाने की तैयारी कर रहे तस्करों की तैयारी को फेल कर दिया है. चंदौली पुलिस ने एक बार फिर शराब तस्करों के मंशुबों पर पानी फेर दिया है. हरियाणा से तस्करी करके बिहार ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने हजारों लीटर शराब के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

शराब लेकर जा रही कंटेनर और कार को पुलिस ने दबोचा.

बता दें कि अवैध शराब एवं मादक पदार्थो की तस्करी पर प्रभावी लगाम लगाने को लेकर चंदौली एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सदर कोतवाली निरीक्षक गगन राज सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिला अस्पताल के समीप चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक लग्जरी कार और कंटेनर को पकड़ा लिया. गाड़ी की तलाशी के दौरान कार की डिग्गी से अवैध शराब बरामद हुई, वहीं कंटेनर को "पुष्पा मूवी" की तरह खाली बताते हुए तस्कर पुलिसकर्मियों को गुमराह करने लगे. पुलिस की सख्ती से पूछताछ करने पर सेकेंड स्पेस का मामला सामने आया, जहां कंटेनर के आधे हिस्से को बैरिकेट करते हुए आगे केबिन से रास्ता बना दिया गया था. वहीं, कंटेनर के पीछे का हिस्सा छोड़ दिया गया था. पुलिस कंटेनर के केबिन के रास्ते अगले द्वार तक पहुंची तो उसके होश उड़ गए. यहां तस्करों द्वारा शराब की पेटियां छिपाकर रखी गई थी.

इस पूरे मामले में एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि एक कंटेनर से 1900 लीटर अवैध शराब बरादम हुई है. इसके साथ ही पुलिस ने 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. शराब की यह तस्करी हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने बताया कि इस शराब को नए साल के जश्न मनाने के लिए ले जाया जा रहा था. इस मामले में पुलिस दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया. साथ ही चारों तस्करों पर आबकारी अधिनियम की धाराओं में कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढे़ं- जौनपुर में सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग लेकर बदमाश फरार

यह भी पढे़ं- 100 करोड़ की GST चोरी में आठ कंपनियों और होटल के मालिक ने थाने में कंबल में काटी रात, जेल भेजा गया, अतीक अहमद का दूर का रिश्तेदार है

ABOUT THE AUTHOR

...view details