चंदौलीःयूपी पुलिस ने नये साल के जश्न को शराब के साथ मनाने की तैयारी कर रहे तस्करों की तैयारी को फेल कर दिया है. चंदौली पुलिस ने एक बार फिर शराब तस्करों के मंशुबों पर पानी फेर दिया है. हरियाणा से तस्करी करके बिहार ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने हजारों लीटर शराब के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि अवैध शराब एवं मादक पदार्थो की तस्करी पर प्रभावी लगाम लगाने को लेकर चंदौली एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सदर कोतवाली निरीक्षक गगन राज सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिला अस्पताल के समीप चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक लग्जरी कार और कंटेनर को पकड़ा लिया. गाड़ी की तलाशी के दौरान कार की डिग्गी से अवैध शराब बरामद हुई, वहीं कंटेनर को "पुष्पा मूवी" की तरह खाली बताते हुए तस्कर पुलिसकर्मियों को गुमराह करने लगे. पुलिस की सख्ती से पूछताछ करने पर सेकेंड स्पेस का मामला सामने आया, जहां कंटेनर के आधे हिस्से को बैरिकेट करते हुए आगे केबिन से रास्ता बना दिया गया था. वहीं, कंटेनर के पीछे का हिस्सा छोड़ दिया गया था. पुलिस कंटेनर के केबिन के रास्ते अगले द्वार तक पहुंची तो उसके होश उड़ गए. यहां तस्करों द्वारा शराब की पेटियां छिपाकर रखी गई थी.