चंदौलीःमुगलसराय स्थित एक निजी अस्पताल में दो नवजातों की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल को नवजात की मौत का जिम्मेदार ठहराया और डॉक्टर व अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां परिजनों से उनकी बहस हो गई. इससे बौखलाकर पुलिस दबंगई पर उतारू हो गई. पुलिस ने पहले शांति भंग और फिर बाद में सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में दो लोग को हिरासत में ले लिया.
गौरतलब है कि इंस्पेक्टर दीनदयाल पांडेय ने गुंडई का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिजनों के हिरासत में ले लिया. इस दौरान पुलिस ने एक पीड़ित प्रसूता को भी हिरासत में लेने की कोशिश की. पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें पुलिस मौके पर गाली-गलौच और परिजनों का कॉलर पकड़ उन्हें गाड़ी में बैठाती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि प्रसूता को अपने पति को छुड़ाने के लिए थाने भी जाना पड़ा. फिलहाल पुलिस ने हिरासत में लिए दोनों शख्स के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया है.
दरअसल क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल में 19 अगस्त को दो गर्भवती महिलाओं का आपरेशन कर प्रसव कराया गया. प्रसव के बाद जन्मे बच्चों की दो दिन बाद इलाज के दौरान हालत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें वाराणसी भर्ती कराया गया. वहां दोनों की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया.