उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूछताछ करने गए जीआरपी सिपाहियों को मनबढ़ युवकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

चंदौली में एक मामले की जांच और पूछताछ करने गए जीआरपी सिपाहियों को को मनबढ़ युवकों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए 8 लोगों को हिरासत में लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 3:54 PM IST

चंदौली: बच्चा चोरी मामले में पूछताछ करने गए जीआरपी थाने के दो सिपाहियों की मनबढ़ युवकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. घटना के बाद महकमे में खलबली मच गई है. जीआरपी ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए 8 लोगों को हिरासत में लिया. फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

जीआरपी थाने में तैनात सिपाही अतुल सिंह और एक अन्य पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में सोमवार को बच्चा चोरी की घटना को लेकर स्टेशन के बाहर मोहल्ले में पूछताछ करने गए थे. इसी दौरान नगर के कुछ मनबढ़ युवक उनसे उलझ गए. मामला इतना बढ़ गया कि मनबढ़ युवक मारपीट पर आमादा हो गए. दोनों सिपाहियों की पिटाई शुरू कर दी. सिपाहियों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन एक न चली और दोनों जान बचाकर भागने लगे.

इसके बाद मनबढ़ युवकों ने सिपाहियों के पीछे दौड़े और स्टेशन गेट के पास तक दौड़ा दौड़ाकर पीटा. सादे ड्रेस में पुलिसकर्मियों ने उनसे खुद के पुलिस होने की बात भी बताई. लेकिन युवकों ने एक नहीं सुनी और मारपीट करते रहे. जीआरपी थाने पहुंचकर दोनो सिपाहियों ने प्रभारी को घटना से अवगत कराया. जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देते हुए 8 लोगों को हिरासत में लिया.

जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि बच्चा चोर की तलाश और पूछताछ करने अतुल व एक अन्य सिपाह गए थे. फोटो दिखाकर लोगों से पूछताछ कर रहे थे कि तीन युवक उलझ गए. थोड़ी देर में और भी युवक मौके पर पहुंच गए. सभी ने मिलकर दोनों सिपाहियों को दौड़ाकर पीटा. सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पजीकृत किया गया है. 8 लोगों को हिरासत में लिया गया.

यह भी पढ़ें: चौकी में बुलाकर पुलिस ने युवक को पीटा, लहूलुहान अवस्था में कराया अस्पताल में भर्ती

यह भी पढ़ें: पुलिस की पिटाई से मौत पर सपा ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- मध्यप्रदेश की घटना से पता चलती है इनकी मानसिकता

ABOUT THE AUTHOR

...view details