चंदौली:जनपद की सैयदराजा पुलिस को बुधवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. चेकिंग के दौरान नौबतपुर पुलिस बूथ के पास हाईकोर्ट लिखे लग्जरी वाहन से गांजे की एक खेप के साथ 3 अंतरराज्यीय तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया. तस्कर गांजे की इस खेप को ओडिशा से प्रयागराज ला रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की है.
हाईकोर्ट लिखी कार से 46 किलो गांजा बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार - Hemp consignment from Odisha
चंदोली के नौबतपुर पुलिस बूथ पर एक हाईकोर्ट लिखी कार से 46 किलों गांजा बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने 3 तस्करों को भी दबोच कर कानूनी कार्रवाई की है.
एएसपी सुखराम भारती ने बताया कि सैयदराजा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग ओडिशा से गांजा की खेप लेकर नौबतपुर के रास्ते प्रयागराज पहुंचने वाले हैं. सूचना के बाद पुलिस ने नौबतपुर पुलिस बूथ के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इसी दौरान बिहार की तरफ से आ रही एक कार को पुलिस ने रोक लिया. पुलिस को देखते ही कार सवार युवक भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी कर कार सहित उसमें बैठे 3 तस्करों को दबोच लिया. पुलिस ने कार में रखा 46.25 किलो गांजा भी बरामद कर लिया. इस गांजे के कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7 लाख रुपये है. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया.साथ ही इनके आपराधिक इतिहास की खंगाले जा रहा है. सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जाएगी.
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अमन सिंह, अनुज और अनुरोध श्रीवास्तव बताया. अमन ने पुलिस को बताया कि इस गैंग का सरगना आकाश सिंह और विक्की शर्मा हैं. सभी मिलकर यह गांजा सम्भलपुर ओडिशा से ला रहे थे. आकाश ओडिशा में ही रुक गया है. इसके बाद उसने ही कार को उन्हें देकर प्रयागराज भेज दिया.
यह भी पढ़ें- Chandauli News: आकाशीय बिजली गिरने से 85 भेड़ों की मौत, दो पशुपालक हुए मायूस