उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भूसी में 90 लाख की शराब छिपाकर ले जा रहे थे तस्कर, दो गिरफ्तार, चंदू जॉनी गैंग से जुड़ रहे तार - Chandauli liquor smuggler arrested

चन्दौली पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी कि कुछ लोग भूसी में शराब छिपाकर ले जा रहे हैं. पुलिस ने सूचना मिलते ही चेकिंग अभियान शुरू किया और तस्करों को पकड़ लिया.

Etv Bharat
90 लाख की शराब बरामद

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 7:27 PM IST

एसपी डॉ. अनिल कुमार ने दी जानकारी.

चन्दौली: नौगढ़ पुलिस और सर्विलांस स्वाट टीम को बुधवार बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने धान की भूसी के अंदर छिपाकर और फर्जी बिल्टी बनाकर बिहार ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. पकड़ी गई शराब की बाजार में कीमत करीब 90 लाख रुपये बताई जा रही है. एसपी चंदौली ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.

दरअसल, पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर शराब और मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नौगढ़ पुलिस और स्वाट,सर्विलांस टीम को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक डीसीएम में धान के भूसी की बोरियों के बीच तस्करों द्वारा शराब लादकर बिहार बेचने के लिए ले जाया जा रहा है.

सूचना के आधार पर नौगढ़ के जयमोहनी बार्डर के पास भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की. साथ ही 2 शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त राजस्थान के रहने वाले हैं, जो पंजाब से शराब की खेप बिहार ले जा रहे थे. पुलिस से बचने के लिए फर्जी बिल्टी बनवाकर डीसीएम के ऊपर धान की भूसी रखकर अन्दर पंजाब मेड शराब की खेप बिहार ले जा रहे थे.

इसे भी पढ़े-बागपत में दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 40 पेटी शराब जब्त

मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम: एसपी चंदौली ने बताया कि गोवंश, शराब और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नौगढ़ में शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है. मेन रूट पर सख्ती किए जाने के चलते अन्य जगहों से तस्करी की जा रही है. लेकिन, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है. दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. इनके आगे और पीछे के लिंक की तलाश की जा रही है. जल्द ही गैंग का सरगना भी जल्द पकड़ा जाएगा. जिले में अभियान चलाकर अब तक 16 लोगों पर गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जबकि 60 अपराधियों को भी चिन्हित किया गया है. जल्द ही उनकी संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

चंदू जॉनी गैंग से जुड़ रहे है तार:गौरतलब है कि इस शराब तस्करी गैंग के तार चंद्रप्रकाश उर्फ चंदू जानी गैंग से जुड़ रहा है. जो कि राजस्थान का बड़ा शराब माफिया है. जो पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में शराब की खेप को प्रतिबंधित राज्यों बिहार, गुजरात समेत अन्य राज्यों में शराब की तस्करी करवाता है. पुलिस की टीम इस एंगल को खंगाल रही है. ऐसे में पुलिस जल्द ही बड़ी मछली पर हाथ डाल सकती है.

यह भी पढ़े-शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details